Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCultural Festival Celebrated in Chautham Three-Day Chhath Mela Inaugurated

खगड़िया : भरपुरा में तीन दिवसीय छठ मेला हुआ शुरू

चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत में तीन दिवसीय छठ मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. दीपक कुमार ने किया। उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए मेला की भव्यता बढ़ाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 9 Nov 2024 05:23 PM
share Share

चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत के भरपुरा ग्राम में तीन दिवसीय छठ मेला का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार की रात पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ दीपक कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ दीपक कुमार ने सभी ग्रामीणों को मेला आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मेला की भव्यता और बढ़ानी चाहिए। अगर कोई सामाजिक स्तर से जमीन उपलब्ध हो जाती है तो विशाल रंगमंच ग्राम पंचायत स्तर से बना दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. मदन सिंह, ग्रामीण लालटुन सिंह, फुलेश्वर सदा, शिव सदा आदि काफी संख्या में आयोजक मंडली के सदस्य आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें