सुपौल : एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का हुआ आयोजन
निर्मली में तेरापंथ भवन में 'एक शाम शहीदों के नाम' सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य और गायन प्रस्तुत किए। उपस्थित...
निर्मली । एक संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेरापंथ भवन में 'एक शाम शहीदों के नाम' सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गृह विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह, डीसीएलआर साहेब रसूल और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने "चिट्ठी आई है, चिट्ठी आई है..." जैसे प्रसिद्ध देशभक्ति गीतों पर नृत्य और गायन प्रस्तुत किया। गजलों और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा से जोरदार तालियां बटोरीं। पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों और अतिथियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें सच्चे देशप्रेम की प्रेरणा देता है। अन्य अधिकारियों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए और देशभक्ति के इस अनोखे आयोजन का भरपूर आनंद लिया। सभी ने इसे एक यादगार सांस्कृतिक अनुभव बताया, जिसने निर्मली में देशप्रेम की अलख जगाई। मौके पर गृह विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह, बीडीओ आरुषि शर्मा, नगर पंचायत के ईओ शशिकांत, बीईओ मधुसूदन सिंह, रामप्रसाद सिंह यादव, बीएसओ रामलाल पासवान, अंचल नाजिर मो.अफरोज आलम, विधिज्ञ संघ निर्मली के अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल, विनीत कुमार, मनोज राम सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।