भागलपुर-शिवनारायणपुर के बीच सीआरएस निरीक्षण जल्द
लॉकडाउन के कारण सीआरएस निरीक्षण अटक गया था
भागलपुर-शिवनारायणपुर के बीच हुए रेल विद्युतीकरण का सीआरएस निरीक्षण जल्द हो सकता है। इसके लिए मालदा रेलमंडल ने रेलवे संरक्षा आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र लिखने के बाद एक बार यह बात चर्चा में आयी कि 10 जून को सीआरएस का निरीक्षण हो सकता है, लेकिन इसके लिए कोई अधिकृत पत्र नहीं आया। अंतत: 10 जून को निरीक्षण भी नहीं हुआ। अब यह कहा जा रहा है कि पूरी तैयारी कर ली गई है। सीआरएस से तिथि मिलने का इंतजार है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण विद्युतीकरण का सीआरएस निरीक्षण अटक गया था।
भागलपुर, शिवनारायणपुर के बीच सीआरएस निरीक्षण हो जाने के बाद दिल्ली से हावड़ा तक इलेक्ट्रिक ईंजन पर ट्रेनें चल सकेंगी। अभी दिल्ली से भागलपुर तक ही ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन पर चल रही है। हालांकि उधर इससे पहले शिवनारायणपुर से बड़हरवा तक भी विद्युतीकरण हो चुका था, लेकिन भागलपुर से शिवनारायणपुर के बीच काम पूरा नहीं होने के कारण ट्रेन भागलपुर से आगे नहीं बढ़ पा रही थी। जबकि शिवनारायणपुर से आगे न सिर्फ विद्युतीकरण हुआ है, बल्कि उसके लिए सीआरएस का एनओसी भी मिल गया है। विद्युतीकरण होने के बाद रेलवे ने ईएमयू रैक का ट्रायल भी कर लिया है। डिविजन प्रशासन की योजना है कि इलेक्ट्रिक इंजन पर ट्रेन परिचालन शुरू करने के बाद सभी पैसेंजर और डीएमयू ट्रेनों को ईएमयू में परिणत कर दिया जायेगा। इससे रेलवे को इंधन में काफी बचत होगी और पैसेंजर ट्रेनों की बारंबारता भी बढ़ जाएगी। क्योंकि ईएमयू ट्रेन की न सिर्फ स्पीड अधिक होती है, बल्कि स्टेशन से खुलने के बाद गति भी जल्दी पकड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।