Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCrowds Surge After Chhath Festival Vikramshila Express Sees High Passenger Volume

विक्रमशिला एक्सप्रेस में बढ़ी भीड़, यात्रियों की लाइन लगी, सुरक्षा पुख्ता

भागलपुर में महापर्व छठ के बाद काम पर लौटने वालों की भीड़ बढ़ रही है। रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस में 400 लोगों को चार बोगियों में चढ़ाया गया, जबकि 750 से अधिक लोग जनरल कोच में सवार हुए। सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 11 Nov 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on
विक्रमशिला एक्सप्रेस में बढ़ी भीड़, यात्रियों की लाइन लगी, सुरक्षा पुख्ता

भागलपुर, वरीय संवाददाता महापर्व छठ के बाद काम पर लौटने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रियों की काफी भीड़ रही। सुबह से ही लोगों का लाइन में लगना शुरू हो गया। लाइन में लगे 400 लोगों को नंबरिंग के आधार पर चार बोगियों में पहले चढाया गया। इसके बाद अन्य लोग भी सवार हुए। 750 से अधिक लोग जनरल कोच में सवार हुए। इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखी गई। रस्सी से घेराबंदी की गई थी। ट्रेन संख्या 03401 छठ स्पेशल के 14 कोच 500 से भी कम लोग सवार हुए। सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों के अलावा फुट ओवरब्रिज पर भी सुरक्षा व्यवस्था थी। एडीआरएम शिव प्रसाद कुमार ने बताया कि ट्रेन में सीट पाने के लिए धक्का-मुक्की नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें