बैंकों एवं ग्राहक सेवा केन्दों पर ग्राहकों की भीड़
प्रखंड के विभिन्न बैंकों एवं ग्राहक सेवा केन्द्रों पर पैसा निकासी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सरकार एक तरफ लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के लिए निर्देश पर निर्देश जारी कर रही है। वहीं...
प्रखंड के विभिन्न बैंकों एवं ग्राहक सेवा केन्द्रों पर पैसा निकासी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सरकार एक तरफ लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के लिए निर्देश पर निर्देश जारी कर रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर इसका खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। गुरुवार को जगदीशपुर थाना के सामने यूको बैंक में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा था। थाना सामने रहने के बाद भी पुलिस इस दिशा मे कोई पहल नहीं कर रही है। यही हाल जगदीशपुर के चार पांच ग्राहक सेवा केन्दों पर देखने को मिल रही है। यूको बैंक मैनेजर देवदत ने बताया की बैंक के तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरा बनाई गये है। बैंक मे महिलाओं की भीड़ अधिक हो रही है। इसके लिए बैंक मे महिला पुलिस कर्मी की जरूरत है। ग्राहकों को खुद अपनी जिम्मेदारी समझ कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।