लॉकडाउन का समय घटने पर उमड़ी भीड़
पीरपैंती। निज प्रतिनिधि रविवार से लॉकडाउन का समय 11 बजे से घटाकर 10 बजे तक
पीरपैंती। निज प्रतिनिधि
रविवार से लॉकडाउन का समय 11 बजे से घटाकर 10 बजे तक कर दिए जाने का असर बाजारों पर भी दिखा। लोग काफी संख्या में प्रखंड के विभिन्न बाजारों में खरीदारी करने निकल पड़े। खासकर किराना दुकानों तथा सब्जी फल की दुकानों में ज्यादा भीड़ दिखी। वे इतने हड़बड़ी में दिखे की कई ग्राहकों के साथ दुकानदार भी मास्क नहीं लगा सके। दुकानदार केवल रस्सी एवं डंडा दुकान के आगे लगा भीड़ को नियंत्रित कर सौदा देने में जुटे थे।
ग्राहकों ने कहा कि सरकार रोज नियम बदल रही है। किसी दिन सभी दुकान बंद कर दिया तो हम क्या करेंगे। अत: हम महीना पंद्रह दिन का सामान आज ही ले रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी लोग कई जगह नहीं कर रहे थे। हालांकि पीरपैंती थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण बाजार पीरपैंती, सुंदरपुर व शेरमारी में थाना ध्यक्ष संजय सत्यार्थी व ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के प्यालापुर, बाराहाट व ईशीपुर में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सबेरे से ही इस कोशिश में लगे रहे कि भीड़ नहीं हो, बगैर मास्क कोई नहीं रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य हो। बावजूद इसके कई लोग बाज नहीं आ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।