Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCrook arrested with weapon from Basantpur

बसंतपुर से हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

अकबरनगर थाना क्षेत्र के वसंतपुर गांव से शनिवार को पुलिस ने देसी पिस्तौल व गोली के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 Oct 2020 07:04 PM
share Share
Follow Us on

अकबरनगर थाना क्षेत्र के वसंतपुर गांव से शनिवार को पुलिस ने देसी पिस्तौल व गोली के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि बसंतपुर गांव निवासी लड्डू यादव हथियार के बल पर गांव में दशहत फैला रहा है। इसके बाद थानाप्रभारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में गांव में छापेमारी की गयी।

पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश भागने लगा। इसी क्रम में पुलिस ने घेरकर बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देसी पिस्तौल व दो गोलियां बरामद की गयीं। थाने में पुलिस ने बदमाश से पूछताछ की। रविवार को आरोपी को जेल भेजा जाएगा। बता दें कि एक सप्ताह पहले पुलिस ने श्रीरामपुर गांव से पमपम यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें