Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCritical Condition of Kekra Manipuri Bridge Urgent Repairs Needed to Prevent Accidents

कटिहार। केक्रमणि पुल कभी भी धससकती है हो सकती है बड़ी हादसा

बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कमरोल पंचायत अंतर्गत केकरा मणिपुर पुल भीषन 2017 के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 25 Nov 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कमरोल पंचायत अंतर्गत केकरा मणिपुर पुल भीषन 2017 के बाद में बीच वाले हिस्से पूरी तरह से ढक चुके हैं कभी भी हो सकती है बड़ी हादसा । बता दे की बारसोई से होते हुए पश्चिम बंगाल तक मुख्य सड़क जुड़ी हुई है जिससे लोगों का आवागमन हो रही है । वही इस संबंध में विधायक महबूब आलम ने कहा कि केकरा मणिपुर, भीषण 2017 के बाढ़ में पुल के बीच वाले पाया पूरी तरह से धस चुके हैं बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है । विभाग के पदाधिकारी को हमने पत्र के माध्यम से पुल बनाने के लिए कहा गया है तथा कचना के पास बाढ़ के समय सड़क एवं पुल पूरी तरह से बह चुके हैं इसके लिए भी हमने पत्र के माध्यम से विभाग को जल्द से जल्द सड़क एवं पुल बनाने के लिए कह गए हैं मिली जानकारी के अनुसार इनका डीपीआर हो चुका है जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा । वही इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि केकरा मनी पुल का डीपीआर बन चुका है योजना की स्वीकृति के उपरांत टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें