Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCriminals attacked on constable in Munger jail, condition critical

मुंगेर में जेल कक्षपाल को मारी गोली, हालत गंभीर

मंडल कारा के चक्कर राउंड (बाहरी सुरक्षा) की ड्यूटी पर तैनात एक कक्षपाल अजीत कुमार को रविवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। कक्षपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वह नवादा जिले के हिसुआ...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरSun, 8 April 2018 10:35 PM
share Share
Follow Us on

मंडल कारा के चक्कर राउंड (बाहरी सुरक्षा) की ड्यूटी पर तैनात एक कक्षपाल अजीत कुमार को रविवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। कक्षपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वह नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र का रहनेवाला है। गोली पेट में लगी है। वह साथी कक्षपाल मुकेश कुमार के साथ शाम को दो नंबर वॉच टावर के नीचे ड्यूटी पर था। जख्मी अजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया।

सदर अस्पताल पहुंचे साथी कक्षपालों ने जेल प्रशासन और जिला प्रशासन पर बंदियों से मिले होने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जेल आईजी को मुंगेर बुलाने की मांग पर कक्षपाल अड़ गए। कक्षपालों ने कहा कि शनिवार को ही एक कक्षपाल को जेल में बंद कैदी पवन मंडल ने गोली मरवाने की धमकी दी थी। एक माह पहले भी कक्षपाल रमन राज को पवन मंडल ने गोली मरवाने की धमकी दी थी। एएसपी हरिशंकर कुमार ने कक्षपालों को समझा कर शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें