Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCrime Alert Mobile Theft Incident Near NH 57 in Nirmali

सुपौल : अपराधियों ने दो बाइक सवार युवक से छीना मोबाइल, लोगो ने एक अपराधी को पकड़ा

निर्मली में, शुक्रवार की शाम को एनएच 57 पुल के नीचे तीन अपराधियों ने दो बाइक सवार युवकों से मोबाइल फोन छीन लिए। ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि अन्य भाग गए। पुलिस ने अपराधी को हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 2 Nov 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

निर्मली । एक संवाददाता हरियाही गांव के पास एनएच 57 पुल के नीचे नेरहा टोल के तरफ जाने वाली सड़क मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम कुछ अपराधियों ने दो बाइक सवार युवक से दो मोबाइल फोन छीन लिया। हो हंगामे की आवाज पर बड़ी संख्या में पहुंची ग्रामीणों के तत्परता पर एक अपराधी एवं बाइक को पकड़ लिया गया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं दो अपराधी भागने में कामयाब रहे। घटना में पीड़ित दो बाइक सवार से दो मोबाइल फोन छीन लिया। हालांकि नकद एवं बाइक छीनने में अपराधी असफल रहे। बताया जाता है कि मधुबनी जिले के लोकही थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी राम भूषण कुमार एवं मुकेश कुमार अपने बाइक पर सवार होकर निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही पंचायत स्थित हरिपुर गांव जा रहा था। इसी दौरान हरियाही गांव के पास एनएच 57 पुल के नीचे पहले से घात लगाए 3 अपराधियों ने बाइक सवार दोनों युवक को रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके बाइक चलने का प्रयास करने लगा हालांकि प्रीत युवक द्वारा हो हल्ला करने पर अगल-बगल में मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधियों ने दोनों बाइक सवार युवक से दो मोबाइल छीन लिया। तीन अपराधियों में एक अपराधी को लोगो ने पकड़ ली। घटना में शामिल दो अपराधी भाग निकले। वहीं अपराधी का बाइक भी पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए पकड़े गए युवक को तत्काल पुलिस हिरासत मे लिया। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन नहीं दी गई है। हालांकि एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें