जमुई : 16.5 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि जमुई पुलिस कप्तान के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ सिकंदरा
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि जमुई पुलिस कप्तान के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ सिकंदरा एवं लछुआड़ पुलिस के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान लछुआड़ पुलिस ने लछुआड़ के एक पंप हाउस से 16.5 लीटर विदेशी शराब एवं सिकंदरा पुलिस ने ऋषिडीह गांव के समीप से 30 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक एवं थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर लछुआड़ निवासी अतुल राम पिता नरेश राम के पंप हाउस से 375 एमएल का रॉयल स्टैग 20 बोतल एवं इंपिरियल ब्लू का 24 बोतल कुल 44 बोतल 16.5 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अतुल राम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव के समीप से थाना के अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम के द्वारा गढ़ी निवासी सोमरा बासके को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को जमुई न्यायालय भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।