कोर्ट मैरिज के आवेदन पर मांगी आपत्ति
राजस्थान के झुंझुनू में विवाह अधिकारी ने एक कोर्ट मैरिज मामले में आमलोगों से आपत्ति मांगी है। विजय सिंह और मौसम कुमारी ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह पंजीयन के लिए आवेदन दिया है। यदि किसी को...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। राजस्थान के झुंझुनू स्थित जिला विवाह अधिकारी ने कोर्ट मैरिज के एक मामले में आमलोगों से आपत्ति मांगी है। डीपीआरओ ने बताया कि झुंझुनू के लादूसर मलसीसर निवासी विजय सिंह और कासिमपुर कदवा दियारा निवासी मौसम कुमारी ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह पंजीयन के लिए आवेदन दिया है। इसके आधार पर विशेष विवाह अधिनियम 1954 की धारा 5 के अंतर्गत विवाह प्रमाण पत्र जारी किया जाना है। इसलिए सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि यदि किसी को इस विवाह पंजीयन में कोई आपत्ति हो तो नोटिस जारी होने की तिथि से 30 दिवस के भीतर उपस्थित होकर एतराज जता सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।