खगड़िया : कोर्ट कर्मचारी 16 जनवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
खगड़िया, विधि संवाददाता बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला
खगड़िया, विधि संवाददाता बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला शाखा खगड़िया के कोर्ट कर्मचारी 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिला व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संगीत मिश्रा एवं सचिव सुनील कुमार ने बुधवार को कहा कि सभी संवर्ग तृतीय व चतुर्थ के कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति देने, वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने, शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली करने व राज्य कैडर पुनः लागू करने को लेकर यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय की लिखित सूचना जिला संघ ने पहले ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश खगड़िया को समर्पित किया गया है। अपनी मांगों की पूर्ति के लिए राज्य संघ बिहार के अगले आदेश तक सभी कोर्ट कर्मचारी अपने कार्यों से अलग रहकर सामूहिक अवकाश पर रहते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।