Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCorruption at Aadhar Card Center Unjust Fees Charged for Services

आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों से ली जा रही मनमाना राशि

प्रखंड कार्यालय परिषद में बनाया जा रहा है आधार कार्ड 150 से लेकर 2000

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 Oct 2024 02:41 AM
share Share

प्रखंड कार्यालय परिषद में बनाए जा रहे आधार कार्ड और आधार कार्ड में सुधार मोबाइल नंबर इत्यादि को लेकर संचालक द्वारा मनमाना राशि लिए जाने की बात प्रकाश में आई है। शुक्रवार को आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाने, आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए काफी संख्या में लोग आधार कार्ड सेंटर पर पहुंचे थे। जिनसे आधार कार्ड संचालक मनमाना पैसा ले रहे थे। इसी दौरान गंगनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल आधार सेंटर पर पहुंचे। जहां जुटी भीड़ मुखिया प्रतिनिधि को इस बात की जानकारी देने लगे, तो सब के सब आश्चर्यचकित रह गए। यहां तक की आधार कार्ड बनाने वाले संचालक द्वारा उल्टी पुल्टी बातें कही जाने लगी। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा इसकी सूचना बीडीओ को दी गई। बीडीओ स्वयं पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी लिए। भीड़ में जुटे लोग 150 से 2000 रुपये तक लेने के बावजूद परेशान किए जाने की बात बता रहे थे। पार्वती कुमारी, दुधैला ने जहां 2000 लेने की बात कही, वहीं द्रौपदी देवी जहांगीरा, अहिल्या देवी शाहाबाद, लुशी देवी कस्माबाद आदि ने आधार बनाने के 150 रुपये, सुधार कराने के 150 रुपये, मोबाइल नंबर जुड़वाने के 100 रुपये लिए जाने की बात कही। जबकी संचालक द्वारा दीवार पर आधार कार्ड निशुल्क बनाए जाने की सूचना लगाई गई है। आधार कार्ड संचालक इमरान अंसारी बीडीओ के कड़े रूख को देखते हुए कई लोगों से लिए गए राशि को वापस कर दिया। बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर आधार कार्ड सेंटर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। अंचल गार्ड को लगाते हुए थाने को सूचना दी। पुलिस पदाधिकारी संचालक इमरान अंसारी और उनके सहयोगी को थाने ले गई। दोनों से पूछताछ जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें