Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCorona screening of 103 35 in home quarantine

103 की कोरोना स्क्रीनिंग, 35 होम क्वारंटाइन में

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बुधवार को सदर एवं मायागंज अस्पतााल में कुल 103 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग हुई। इनमें से 35 लोगों को 14 दिन के लिए होम क़्वॉरंटाइन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 7 May 2020 03:41 AM
share Share

सदर एवं मायागंज अस्पताल में बुधवार को 103 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग हुई। इनमें से 35 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया। स्क्रीनिंग कराने वालों में से छह लोग बिहार के बाहर दूसरे प्रदेशों से आये हुए पाये गये।मायागंज अस्पताल के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में कोरोना स्क्रीनिंग के लिए सभी 25 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। जबकि सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में कोरोना स्क्रीनिंग के लिए आये 78 लोगों में से 10 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। जबकि अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर पर 23 लोगों की सैंपलिंग की गयी।मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को सुबह में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज बांका जिले से लाया गया और उसे एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। उसका बुधवार को सैंपल लेकर मायागंज अस्पताल के कोरोना लैब में जांच के लिए भेजा गया। जहां शाम तक उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी। इसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया। इसके अलावा यहां भर्ती चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल जांच हुआ। इनमें से बिहपुर की महिला व बांका के पुरुष मरीज का कोरोना निगेटिव जबकि दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट फिर कोरोना पॉजिटिव आई। वार्ड में कुल 11 मरीज भर्ती हैं। इनमें से एक संदिग्ध, आठ कोरोना पॉजिटिव व दो कोरोना निगेटिव शामिल हैं। मजदूरों की सेहत जांचेगी 12 मेडिकल टीमदिल्ली समेत अन्य राज्यों से अपने-अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों के सेहत की जांच एक दर्जन मेडिकल टीम करेगी। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि गठित 12 मेडिकल टीम गुरुवार की सुबह से ही भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रहेगी। ट्रेन से उतरने के बाद एक-एक व्यक्ति का स्क्रीनिंग की जाएगी। टीम को स्पष्ट बता दिया गया कि हरेक व्यक्ति के सेहत की न केवल जांच करनी होगी, बल्कि उनका पूरा ब्योरा भी दर्ज करना होगा। ताकि भविष्य में उनके सेहत की मॉनिटरिंग की जा सके।सदर अस्पताल में टीकाकरण आज सेप्रधान सचिव के निर्देश के बाद सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का आगाज हो जायेगा। बुधवार को सदर अस्पताल के प्रभारी ने अपने टीम के साथ ओपीडी के बगल में बनी नई बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें