भागलपुर सेंट्रल जेल में कोरोना, चार कैदियों की मौत के बाद अब दो और कैदी मिले पॉजिटिव
भागलपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। विशेष केंद्रीय कारा में दो कैदी पॉजिटिव पाये गये हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि चार दिन पहले चार कैदियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा...
भागलपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। विशेष केंद्रीय कारा में दो कैदी पॉजिटिव पाये गये हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि चार दिन पहले चार कैदियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था जिनमें दो कैदी पॉजिटिव पाये गये हैं। डॉक्टर की देखरेख में संक्रमित कैदियों का इलाज किया जा रहा है।
साथ रहने वाले कैदियों को किया आइसोलेट
जेल अधीक्षक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये दोनों कैदियों के साथ और आसपास रहने वाले अन्य कैदियों को आइसोलेट किया गया है। उनपर मेडिकल टीम अलग से नजर रख रही है। जिन कैदियों में सर्दी, खांसी या बुखार की शिकायत मिल रही है उन्हें तुरंत आइसोलेट करने की बात उन्होंने कही। जेल के अंदर ही जांच केंद्र बनाकर वहीं पर कैदियों की कोरोना जांच को लेकर जेल के डॉक्टर और स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया गया है पर अभी तक जांच शुरू नहीं हो सकी है। जेल में किट उपलब्ध नहीं हुआ है जिस वजह से जांच शुरू नहीं हो सकी है।
चार कैदियों की हो चुकी है मौत, खतरा बढ़ सकता है
कोरोना के जेल पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है। विशेष केंद्रीय कारा में बंद चार कैदियों की मौत पहले ही कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। अब दो कैदी और संक्रमित पाये गये हैं। ऐसे में जेल के अंदर अगर जांच जल्द शुरू नहीं हुई और स्थिति को नहीं संभाला गया तो मामला बिगड़ सकता है। फिलहाल ऐसी व्यवस्था है कि जेल भेजे जाने वाले बदमाशों को 14 दिनों तक मुंगेर के जेल में आइसोलेट किया जा रहा है। उसके बाद ही उन्हें केंद्रीय कारा में बंद किया जा रहा। इसके बावजूद जेल के अंदर कोराना का संक्रमण बढ़ने से सवाल उठ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।