परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
एसएम कॉलेज के गेट पर लगी सेनिटाइजर मशीन खराब प्रतिकुलपति के केंद्र में प्रवेश...
भागलपुर। कार्यालय संवाददाता
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कॉलेजों में चल रही स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है। छात्र बिना मास्क के आ रहे हैं। सेनिटाइजेशन भी नहीं कराया जा रहा है। एसएम कॉलेज के गेट पर लगी सेनिटाइजर मशीन कई माह से खराब है। इसके अलावा अन्य कॉलेजों में सेनिटाइजर की व्यवस्था तक नहीं है। इस कारण छात्र जैसे-तैसे परीक्षा में प्रवेश कर रहे हैं।
एसएम कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में परीक्षा शुरू होते ही छात्र भीड़ के रूप में प्रवेश करते दिखे। वहीं परीक्षा हॉल में भी आधे से अधिक छात्र-छात्रा बिना मास्क के ही बैठे थे। मंगलवार को प्रतिकुलपति के निरीक्षण की खबर सुनते ही आनन-फानन में छात्रों को मास्क पहनने का निर्देश दिया गया। एक छात्र ने बताया कि प्रतिकुलपति के जाने के बाद सभी ने मास्क खोल दिए थे।
प्रतिकुलपति ने आधे दर्जन कॉलेजों का किया निरीक्षण :
टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने मंगलवार को टीएमबीयू मुख्यालय स्थित विभिन्न केंद्रों पर चल रहे स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। प्रतिकुलपति सबसे पहले बहुद्देश्यीय प्रशाल गए और वहां चल रही बीसीए की परीक्षा का जायजा लिया। वहीं मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की प्रथम पाली में हो रही परीक्षा का भी उन्होंने मुआयना किया। इसके बाद टीएनबी लॉ और एसएम कॉलेज में भी प्रथम पाली में चल रही पार्ट 2 की परीक्षा का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने परीक्षा सहित महाविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी प्रभारी प्राचार्य डॉ. रमन सिन्हा से ली। पीआरओ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालित की जा रही है। प्रतिकुलपति ने परीक्षा के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।