कटिहार में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन रिकॉर्ड 24 नये कोविड-19 केस के साथ पेशेंट बढ़कर 191
कटिहार में सोमवार को फूटा कोरोना बम, जिले में कोरोना वायरस के अब तक का रिकॉर्ड तोड़ 24 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि पटना कोविड-19 लैब से भेजी गई जांच...
कटिहार में सोमवार को फूटा कोरोना बम, जिले में कोरोना वायरस के अब तक का रिकॉर्ड तोड़ 24 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि पटना कोविड-19 लैब से भेजी गई जांच रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक केस अमदाबाद में 14, कदवा में 6, मनिहारी में दो आजमनगर में एक कोविड-19 के पॉजिटिव के सामने आए हैं।
नए केस के साथ ही जिले में कोविड-19 के अब 191 पॉजिटिव केस हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव लोगों में अधिकांश प्रवासी मजदूर हैं जिनको पूर्व से ही क्वारंटाइन सेंटर में और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ रही है। उसी रफ्तार से पॉजिटिव लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। जिले में अब तक 96 पॉजिटिव लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2200 लोगों का कोविड-19 का सैंपल का टेस्ट कराया गया है। कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए विभाग निरंतर तत्पर है। जिले में मेडिकल टीम जगह-जगह काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।