Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCoordination Meeting Held at India-Nepal Border to Combat Smuggling and Human Trafficking

सुपौल : एस एस बी और ए. पी. एफ. नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक

सुपौल में 45वीं बटालियन के कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि एस. एस. बी. और ए. पी. एफ. के बीच एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, और सीमा पर नागरिकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 1 Nov 2024 05:06 PM
share Share

सुपौल। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि एस. एस. बी. एवं ए. पी. एफ. नेपाल, भारत-नेपाल सीमा पर रक्षा की पहली पंक्ति है और दोनों के द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन आपसी सामंजस्य एवं पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है । आपसी सामंजस्य एवं सीमा पर होने वाली गतिविधि पर विचार-विमर्श के लिए गुरुवार को एस. एस. बी. 45 बटालियन के चेक पोस्ट भीमनगर में समन्वय बैठक आयोजित की गयी । बैठक की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रगान से की गयी । महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सीमा पर हो रही नशीले पदार्थ की तस्करी, तृतीय देश के नागरिकों के आवागमन, मानव तस्करी, शराब की तस्करी ,सीमा पर अतिक्रमण, त्योहार के सीजन में सीमा पर नागरिकों के आवागमन के मद्देनजर बेहतर प्रबंधन एवं सुविधा जैसे बिन्दुओं के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी गंभीरता के साथ चर्चा की गई । बैठक में 4 बटालियन ए. पी. एफ नेपाल की ओर से सम्यानन्द बजराचार्य अधीक्षक, 6 बटालियन ए.पी.एफ नेपाल की ओर से श्री ग्यानमनी पौडेल अधीक्षक, ए.पी.एफ हरिपुर से सुमन पोखरेल, डी.एस.पी, बी.ओ.पी ए.पी.एफ छिन्नमस्ता से इंस्पेक्टर मदन अधिकारी, बी.ओ.पी ए.पी.एफ तिल्हाटी से इंस्पेक्टर खडगा प्रसाद ओली, बी.ओ.पी ए.पी.एफ बरसाईं से इंस्पेक्टर अंजन जंग शाह तथा एस. एस. बी. 45 बटालियन की ओर से श्री जगदीश कुमार शर्मा, कार्यवाहक कमांडेंट, श्री रुपेश कुमार उप-कमांडेंट, हरजीत राव उप-कमांडेंट, जगतार चिब, सहायक कमांडेंट, सहायक उप-निरीक्षक दीपक सोनार मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें