सड़क निर्माण में आपत्ति मामले में अधिकारियों ने की जांच
श्रीरामपुर के वार्ड 11 में सड़क और नाले के निर्माण पर आपत्ति के बाद मामला अंचल अधिकारियों के पास पहुंचा। अंचल पदाधिकारी गरिमा लोहिया और सीओ रवि कुमार ने मौके पर जांच की। सुबोध प्रसाद यादव ने आरोप लगाया...
अकबरनगर संवाददाता श्रीरामपुर के वार्ड 11 में सड़क व नाला निर्माण पर आपत्ति जाहिर करने के बाद मामला अंचल अधिकारियों के पास पहुंचा। जिसके बाद बुधवार को अंचल पदाधिकारी गरिमा लोहिया व सीओ रवि कुमार ने श्रीरामपुर पहुंच मामले की जांच की।
बता दें कि श्रीरामपुर निवासी सुबोध प्रसाद यादव ने थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि नगर पंचायत अकबरनगर के कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर के समीप नपं अध्यक्ष और असमाजिक तत्वों के मिलीभगत से नाला का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं नगर पंचायत अकबरनगर के अध्यक्ष किरण देवी ने बताया कि पूर्व में ही ग्रामीणों द्वारा संबंधित जमीन को लेकर पथ एवं नाला निर्माण को लेकर सहमति प्रदान किया गया है। इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। जिसके बाद गरिमा लोहिया ने सड़क बनाने की निर्देश दिया। साथ ही आपत्ति करने वालों को अंचल कार्यालय में कागजात लेकर आने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।