Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsControversy Erupts Over Misconduct by Doctor at Chakai Referral Hospital

रेफरल अस्पताल का मालिक गार्ड चिकित्सा पदाधिकारी नहीं

चंद्रमंडीह के रेफरल अस्पताल चकाई में गार्ड और चिकित्सक जितेंद्र कुमार द्वारा अभिभावक और मरीज के साथ दुर्व्यवहार की घटना ने तूल पकड़ लिया है। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 5 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

चंद्रमंडीह नि सं। रेफरल अस्पताल चकाई के गार्ड एवं चिकित्सक जितेंद्र कुमार के द्वारा अभिभावक एवं मरीज के साथ किया गया दुर्व्यवहार तूल पकड़ता जा रहा है। जिसकी चारों औऱ निंदा हो रही है। चकाई के विभिन्न राजनितिक दलों एवं गैर राजनितिक दलों, सामाजिक संगठनों ने कड़े शब्दों में निंदा की है।लोजपा नेता जयंनंदन प्रसाद, रामचंद्रडीह पंचायत के किसान नेता मुरलीधर तिवारी, युवा समाज सेवी पप्पू राय सहित दर्जनों प्रबुद्ध नागरिकों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि रेफरल अस्पताल चकाई कुब्यवस्था का शिकार हो चुका है। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है, इस बात क़ा अंदाजा इसी से लगता है की ज़ब एक चौथे स्तंभ के सच्चे सिपाही के साथ इस तरह बर्बरता पुर्वक वार्तालाप किया गया तो एक साधारण आम आवाम के साथ कैसा ब्यवहार किया जाता होगा। इस तरह के कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मी को माफ़ी मांगनी चाहिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस के दास सीधे साधे चिकित्सक रहने के कारण चकाई प्रखंड में चिकित्सा प्रणाली समाप्त की ओर चली जा रही है जिस कारण यहां के चिकित्सक बेलगाम हो चुके हैं यहां न मरीजों के लिए न समय है और न ही चिकित्सक देखने के लिए तैयार है यह अस्पताल आरजू विन्नत पर चल रही है। यह के लोगों ने नए सिविल सर्जन से आग्रह पूर्वक कहा है कि चरमराई चिकित्सा पद्धति को एक सप्ताह के भीतर ठीक करें नहीं तो आंदोलन का रूप ले लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें