Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsControversy Erupts at Bhagalpur University Student Harassment and Viral Birthday Incident

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग की छात्र पर छात्र ने कसी फब्ती, डीएसडब्ल्यू से कहासुनी

भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में विवाद बढ़ गया है। एक छात्रा पर फब्ती कसे जाने का मामला सामने आया है। छात्रा ने शिकायत की, जिससे डीएसडब्ल्यू और छात्रों के बीच बहस हुई। प्रॉक्टर ने विवादित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 9 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग की छात्र पर छात्र ने कसी फब्ती, डीएसडब्ल्यू से कहासुनी

भागलपुर, वरीय संवाददाता इन दिनों तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग विवादों के लिहाज से सुर्खियों में है। बीते दिनों इस विभाग के एक शिक्षक का अश्लील संगीत के साथ तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाए जाने संबंधी विडियो वायरल हुआ तो वहीं इस मामले की जांच कर रही कमेटी के एक सदस्य का ऑडियो वायरल हो गया। अब इस विभाग की एक छात्रा पर एक छात्र द्वारा फब्ती कसे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत करने पहुंची पीड़िता छात्रा व अन्य छात्रों की विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से तीखी बहस हो गई। आरोप है कि सूचना मिलने पर पहुंची विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर ने जन्मदिन विवाद को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया कि छात्र आगबबूला हो गये। लेकिन जल्द ही इस मामले को शांत कर लिया गया।

पीड़िता बोली, पीजी कैंटीन के पास छात्र ने कसी फब्ती

डीएसडब्ल्यू प्रो. बिजेंद्र कुमार से शनिवार को मिली हिंदी विभाग की पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह न्यू दिनकर परिसर से निकलकर पीजी कैंटीन के पास पहुंची थी कि एक छात्र ने उस पर अभद्र टिप्पणी की। उसने ये भी बताया कि इससे पहले इस तरह के मामले होते थे। लेकिन तलवार से केक काटे जाने के मामले के बाद अश्लील फब्तियां कसे जाने के मामले ज्यादा हो गये हैं। इस दौरान पीड़िता के साथ गये हिंदी विभाग के अन्य छात्रों ने विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से मांग की कि वे फब्ती कसने वाले खिलाफ कार्रवाई करें या फिर वे अपने पद से इस्तीफा दे दें। इसके बाद डीएसडब्ल्यू व छात्रों के बीच तीखी बहस हो गई। सूचना मिली तो मौके पर विश्वविद्यालय के लोकपाल प्रो. यूके मिश्रा मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास करने लगे।

परीक्षा नियंत्रक से बोली प्रॉक्टर, ‘बर्थ डे मना लीजिए सर, रिजल्ट दे दीजिए

सूचना मिली तो मौके पर विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर प्रोफेसर अर्चना साह व परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार भी मौके पर पहुंची। प्रॉक्टर जब पीड़िता से मामले को लेकर पूछताछ कर रही तो उस दौरान पीड़िता के साथ के अन्य छात्र भी लगातार बोले जा रहे थे। इस पर परीक्षा नियंत्रक से मुखातिब प्रॉक्टर बोली कि ‘बर्थ डे मना लीजिए सर, लेकिन रिजल्ट दे दीजिए। इस पर छात्रों ने एतराज जताया और बोले कि आप हिंदी विभाग में तलवार से केक काटकर मनाए गये बर्थ डे को लेकर कमेंट कर रही हैं। फिर छात्र भी प्रॉक्टर से उलझने लगे। इसके बाद प्रॉक्टर ने सिर्फ पीड़िता को ही बोलने की बात बोलकर सबको चुप करा दिया और पीड़िता से बोली कि क्या वह उस पर फब्ती कसने वाले छात्र का नाम जानती है। इस पर छात्रा बोली कि वह उसका नाम तो नहीं जानती, लेकिन उसे चेहरे से पहचान लेगी। इस पर प्रॉक्टर ने छात्रा को लिखित आवेदन देने को कहा। वहीं मौजूद एक अन्य छात्रा ने बताया कि पीड़िता पर कमेंट एक छात्र संगठन से जुड़े एक छात्र ने कसी है।

डीएसडब्ल्यू के पास छात्राएं शिकायत लेकर पहुंची थीं। काफी हल्ला कर रही थीं। मैंने कहा अनुशासित रहकर अपनी बात रखो। कहने के बाद छात्राओं ने लिखित शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर आगे एक्शन होगा।

अर्चना साह, प्रॉक्टर टीएमबीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें