Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsControversial Statement by Bihar MLA E Shailendra on Lalu Prasad Yadav

विधायक शैलेन्द्र का एक और विवादित बयान, लालू को लिया निशाने पर

कहा- ये लोग अब किसी काम के नहीं रह गए, बाप-बेटे में भी मेल नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 4 Jan 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। हाल के दिनों में राजद और एक समुदाय विशेष पर तल्ख टिप्पणी से सुर्खियों में आए बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने फिर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बारे में आपत्तिजनक बात की है। शुक्रवार को उन्होंने लालू प्रसाद के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने साथ आने के ऑफर पर भागलपुर में प्रतिक्रिया दी। विधायक ने कहा कि ये लोग अब किसी काम के नहीं रह गए हैं। इन्हें कोई नहीं पूछने वाला है। इनके कई विधायक टूट रहे हैं और एनडीए के सम्पर्क में हैं। विधायक ने कहा कि इनको (लालू प्रसाद) अब डर समा गया है। उन्हें लग गया कि 2010 वाली स्थिति आने वाली है। कार्यकर्ताओं को भी भय सताने लगा है कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी। इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद को नीतीश ने दो बार सत्ता से बाहर किया है और उनके बुरे कारनामे के कारण ही किया। लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान अलग अलग है। इससे साफ है कि बाप-बेटे में मेल नहीं है। बाप चाह रहा है किसी तरह अपने बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर चढ़ा दें और बेटा कार्यकर्ताओं के बीच बने रहना चाह है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें