Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsContractors Delay Riverbank Erosion Work Worth Over 64 Crores in Ismailpur-Bind

कार्य की गति धीमी, लोगों में आक्रोश

नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर चार ठेकेदारों द्वारा 64 करोड़ रुपये से अधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
कार्य की गति धीमी, लोगों में आक्रोश

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर चार ठेकेदारों द्वारा 64 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से कटाव निरोधक कार्य करवाए जा रहे हैं। बाढ़ कैलेंडर के अनुसार हर हाल में 15 मई तक कार्य को पूरा कर लिया जाना है, लेकिन कार्य की गति काफी धीमी होने के कारण समय पर कार्य पूरा होने की संभावना नहीं होते नजर आ रही है। स्पर संख्या नौ पर एभरग्रीन कंपनी द्वारा महज कुछ ही मजदूरों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। ठेकेदार जयप्रकाश साह द्वारा स्पर संख्या आठ के डाउनस्ट्रीम में रिवेटमेंट का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन कार्य काफी धीमी गति से की जा रही है। त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 125 मीटर में ध्वस्त हुए तटबंध को मिट्टी से भरकर सीट पाइलिंग और स्पर संख्या आठ के अप स्ट्रीम में मिट्टी भर बोल्डर पिचिंग का कार्य किया जाना है। स्पर संख्या आठ के अप स्ट्रीम में मिट्टी भराई का काम अभी शुरु भी नहीं हो पाया है, जिससे तटवर्त्ती गांव के लोगों ने आक्रोश है। लोगों ने कहा कि यदि तत्काल मजदूरों और संसाधन को बढ़ाकर कार्य तीव्र गति से नहीं किया गया तो हमलोग अब सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। कटान स्थल पर मौजूद जेई ने बताया कि लेट लतीफ कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्य की गति संतोषजनक नहीं है, अतएव नियमानुसार ठेकेदारों को नोटिस दिया जा रहा है। समय पर काम नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें