अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर कटाव से पुरानी सड़क गंगा में विलीन
अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर लगातार कटाव जारी 100 मीटर तक धंसना गिरा सुल्तानगंज। निज
सुल्तानगंज। निज संवाददाता अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर लगातार कटाव जारी है। बुधवार को गंगा तट अवस्थित बाबा अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली पुरानी पीसीसी सड़क देखते ही देखते गंगा में समा गया। जिस कारण मंदिर जाने वाला ये मार्ग पूर्णतः अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों को गंगा किनारे बने सड़क मार्ग से जाने में अधिक व्यवधान उत्पन्न हो गया है।
सड़क अवरूद्ध होने से अब इस सड़क मार्ग से छोटे-छोटे वाहन सहित श्रद्धालुओं का आवागमन बाधित हो गया है। जिस कारण लोगों को पूजा-अर्चना करने मंदिर जाने के लिए लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से लगातार कटाव जारी है। बुधवार की शाम अचानक करीब 100 मीटर तक धंसना गिरकर गंगा में समाहित हो गया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई श्रद्धालु उस स्थान पर स्नान नहीं कर रहा था। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
अजगैवीनाथ मंदिर पैदल जाने के लिए लिए यहां सीढ़ी घाट-अजगैवीनाथ पुल बना है। जबकि गाड़ी ले जाने के लिए एक पीसीसी सड़क बनी है। अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली पुरानी सड़क इसके पूर्व भी धंस गई थी। पुरानी सड़क जो गंगा के कटाव से ध्वस्त हुआ इस सड़क मार्ग से यात्री पैदल स्नान करने, या फिर बाइक लेकर आवाजाही करते थे।
नगर सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि कटाव की सूचना मिली है। गुरुवार की सुबह कटाव स्थल से पूर्व जगह चिह्नित कर बैरीकेडिंग कराते हुए सूचनात्मक बोर्ड लगाया जाएगा और कटाव रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्री पीसीसी सड़क से ही आवाजाही करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।