टीएमबीयू प्रशासन के खिलाफ शुरू हुआ अवमानना वाद
भागलपुर में टीएमबीयू प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना वाद शुरू हुआ है। मामला टीएनबी लॉ कॉलेज के कर्मी कृष्णानंद चौधरी से जुड़ा है, जिनकी सेवानिवृत्ति के बाद सेवा समाप्त कर दी गई थी। न्यायालय के...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासन के विरुद्ध हाईकोर्ट में अवमानना वाद शुरू हो गया है। विवि में सेवानिवृत्ति के बाद सेवा समाप्त करने और सेवा से हटाने मामले में सुनवाई शुरू हुई है। मामला टीएनबी लॉ कॉलेज के कर्मी कृष्णानंद चौधरी से जुड़ा हुआ है। वे जब सेवानिवृत्त हुए तो उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी। उन्हें सभी तरह के सेवानिवृत्ति लाभ से वंचित कर दिया गया था। इस मामले को उन्होंने कोर्ट में अपील की, उनके पक्ष में फैसला आने के बाद भी उसे विवि में लागू नहीं किया गया। इस मामले में सीनेट सदस्य और अधिवक्ता पुरुषोत्तम झा ने कहा कि अवमानना वाद से जुड़े केस की सुनवाई हाईकोर्ट में शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।