Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsContaminated Water Crisis in Urban Areas Residents Demand Clean Drinking Water

बोले कटिहार: घर पर आते हैं मेहमान से पानी पूछने में भी होता है संकोच

शहर के कई मोहल्लों में लोग आयरन युक्त दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। नगर निगम की नल-जल योजना में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, और प्रशासन इस समस्या को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 March 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
बोले कटिहार: घर पर आते हैं मेहमान से पानी पूछने में भी होता है संकोच

प्रस्तुति: मोना कश्यप शहर के बाहर के लोग यह जानकर रोमांचित होते हैं कि उनका फलां रिश्तेदार जिला मुख्यालय में रहता है। दिल्ली मुंबई , बैंगलोर के लिए ट्रेन पकड़ना हो या अन्य किसी विभागीय काम के लिए जिला कार्यालय आना हो , बच्चों को एग्जाम दिलाने के लिए कटिहार शहर आना हो तो वे अपने रिश्तेदार के घर आते हैं मगर जब उनका यहां आना होता है तो मेहमानों का स्वागत पहले पानी से होता है। पानी का ग्लास ले तो लेते हैं। लेकिन ठीक से पी नहीं पाते हैं । क्योंकि पानी आयरन युक्त होता है। जो कि दुर्गंध के कारण पिया नहीं जा सकता है । ये हालात निगम क्षेत्र के कई मोहल्ले में हैं। यह समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । जिनके पास पैसे की दिक्कत नहीं है वह बाहर से डब्बा वाला पानी आरो वॉटर ले आते हैं लेकिन जिनकी आमदनी अच्छी नहीं है वह आयरन युक्त दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। उसके निदान के लिए विभाग के पास कोई सुनिश्चित उपाय नहीं है।

नगर निगम क्षेत्रों में लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी शहर के लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश है। शहरवासियों को नल-जल योजना से शुद्ध पानी घर तक पहुंचाने की योजना की हालत खराब है। इस योजना के तहत पाइप बिछ़ाया तो गया है। घर तक नल भी पहुंच गया है लेकिन जल नहीं पहुंच सका। इस कारण से नगर निगम क्षेत्र के भेड़िया रहिका , इंद्र पूरी , शिव पूरी, ऑफिसर कॉलोनी, बुद्धचौक, हृदय गंज, ड्राइवर टोला, लड़कनीय टोला, तेजा टोला, शितला स्थान, मिरचाईबाड़ी के अलावा शहर के कई क्षेत्रों में लोग आयरन युक्त पानी पीते हैं। नल का जल उपलब्ध कराने और शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए शहर के लोग कई बार आंदोलन कर चुके हैं। आक्रोश जताने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। ऐसा लगता कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी व अभियंताओं द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जन समस्याएं विकराल रूप ले रही हैं लेकिन अधिकारी और जन प्रतिनिधि सिर्फ आश्वाशन दे रहे हैं।

शहर के अधिकांश इलाका अशुद्ध पेयजल से है परेशान

शहर के अधिकांश इलाका में आयरन और अन्य प्रदूषक तत्व जल में पाये जाने से लोग शुद्ध जल के लिए परेशान रहते हैं। वार्ड नंबर 2, 9, 11, 16, 17, 18, 19, 20 और 21 का क्षेत्र तो पूरी तरह बेहाल है। लालकोठी, दुर्गास्थान, लड़कनिया टोला , हाईस्कूल पाड़ा, अनाथालय रोड, सलामत नगर, आजाद नगर, संतोषी चौक, भगवान चौक मोहल्ले के लोग शुद्ध जल के लिए रेलवे स्टेशन या आस पास के मंदिरों में लगे नल पर निर्भर करते हैं। हर दिन सुबह होते ही पानी का डिब्बा लेकर रेलवे स्टेशन या जिस ट्यूबवेल के पानी में आयरन नहीं होता है उसके लिए अपनी बाड़ी का इंतजार करते हैं । पानी लाने के बाद ही भोजन बनाने व पानी पीने का कार्य करते हैं। संपन्न लोग डिब्बा वाला पानी खरीदते हैं। जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं वे लोग अशुद्ध पानी पीकर जीवन गुजारते हैं। विषाक्त पानी पीने से कई प्रकार के रोगों का शिकार होना पड़ता है। निगम क्षेत्र के लोगों ने बताया कि प्रशासनिक दावों के बाद भी क्षेत्र के 30 फीसदी लोगों को पीने योग्य पानी नसीब नहीं हेा रहा है।आयरन युक्त पानी मिलने से लोग काफी परेशानी है। नगर निगम क्षेत्रों के कई लोगों ने बताया कि प्रदूषित जल पीने से जल जनित रोग का लोग शिकार होते रहते हैं। कई लोग डायरिया, हैज़ा, टाइफ़ाइड, बुखार, हेपेटाइटिस ए, गियार्डियासिस , क्रिप्टोस्पोरिडियोसिस, अमीबियासिस, दस्त, उल्टी, पेट दर्द बीमारी का शिकार हो चुके हैं । इससे मानसिक, शारीरिक व आर्थिक परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर वे लोग आंदोलन को विवश होंगे। लोगों ने बताया कि पीला, मटमैला और बदबूदार पानी पीने योग्य नहीं होता है ।ज्यादातर घरों में आरओ फिल्टर नहीं हैं। गर्भवती महिलाएं भी दूषित पानी पीने को विवश हैं। परिजनों को चिंता सताती रहती है कि गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर तो नहीं पड़ेगा? कई परिवारों में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। डॉक्टर की फीस, दवाओं का खर्चा अत्यधिक हो जाता है। समय से निगम का टैक्स देते हैं तब यह समस्या हैं। फिल्टर के बाद भी पानी से बदबू नहीं जाती। एक घूंट पानी पीना मुश्किल हो जाता है।

अच्छे पानी के लिए कई जगह गड़वा चुके हैं ट्यूबवेल

पेयजल आपूर्ति ठीक करने के लिए लोग कई जगह-जगह बदल बदल कर ट्यूबवेल लगवा चुके हैं, लेकिन अब लोगों को साफ पानी की उम्मीद भी टूट गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग के अफसर परेशानियों पर गंभीर नहीं हैं। बड़ी आबादी वाले मोहल्लों में भी विभागीय उदासनता से लोगों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय निवासी ने बताया कि पंद्रह साल से हमलोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, न जाने कब हमलोगों को साफ पानी पीने को मिलेगा?

दूषित पेयजल से मिड डे मील का बनता है खाना

इस क्षेत्रों में कई प्राथमिक विद्यालय और मध्य विद्यालय हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील का खाना पकता है। स्कूल में सप्लाई का पानी नहीं आता है और इसी से खाना बनाया जाता है। अभिभावकों ने कहा कि रसोइया इसी पानी से खाना बनाने के लिए विवश है। काफी मात्रा में पानी बहाने पर भी बदबू का समाधान नहीं हो रहा है। भोजन का टेस्ट बदल जाता है। दाल का रंग भी खराब हो जाता है। घर में मेहमानों को चाय देते हैं तो चाय का रंग काल हो जाता है।

सुझाव

1. दूषित पेयजल से लोगों को निजात मिलना जरूरी है। कई लोग बीमार पड़ चुके हैं। नई पेयजल पाइप लाइन बिछाकर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।

2. डॉक्टरों की टीम भेजकर प्रदूषित जल से पीड़ित लोगों का उपचार करना चाहिए । यह अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है।

3. नगर निगम को टीम भेजना चाहिए। इसके लिए नगर निगम में कई बार शिकायतें की गई है।

4. विभाग को अच्छे पानी के लिए हैंडपंपों को रीबोर कराना चाहिए।

शिकायतें

1. करीब 25 साल से दूषित पेयजल ट्यूबबेल से आ रही है। कभी मटमैला, पीले रंग का और सीवर जैसी बदबू वाला पानी आता है।

2. गंदा पानी पीने से दर्जनों परिवारों में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग बीमार पड़ते हैं। उल्टी-दस्त की शिकायत रहती है।

3. जगह जगह पर हैंडपंप नहीं है । कुछ जगह है तो लंबे समय से खराब हैं। उन्हें रीबोर नहीं कराया गया है ।

4. लोगों का खर्च बढ़ गया है ।लोग पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर है। महीने में 6 से 8 सौ खर्च हो जाते हैं

लोगों का दर्द

पानी से बदबू आती है। पानी का कलर भी पिला मटमैला हो गया है पानी बिल्कुल पीने लायक नहीं है गर्म करके भी पानी को नहीं पी सकते हैं

फोटो 01 विकाश कुमार

आयरन युक्त पानी का एक तो कलर पीला होता ही है दूसरी सबसे बड़ी परेशानी है कि भोजन का टेस्ट ही चेंज हो जाता है

फोटो 02 गौरव कुमार

कपड़े खराब हो जाते हैं कितना भी महंगा डिटर्जेंट इस्तेमाल कर लीजिए फिर भी उसका कपड़े का पीलापन खत्म नहीं होता है। कपड़े का लाइफ भी कम हो जाता है।

फोटो 03 दीपा देवी

कई महीनो से ट्यूबवेल खराब है पानी के लिए काफी दूर-दूर भटकना पड़ता है। मध्यम परिवार के लोगों को काफी दिक्कत है ।

फोटो 04 पार्वती देवी

हमारे पड़ोस में रहने वाले एक परिवार दूषित पानी के कारण कई दिनों से बीमार है काफी खर्च कर चुके हैं लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुए हैं।

फोटो 05 फुलसी देवी

मेहमान जब घर आते हैं तो उनको पानी पूछने में संकोच होता है नगर निगम को हम लोगों की पीड़ा समझनी चाहिए इसका कुछ निदान निकालना चाहिए

फोटो 06 कुसमी देवी

पानी साफ आता है लेकिन पीने लायक नहीं होता है पानी में एक अलग तरह का गंध है मुंह में लेने के बाद गले से अंदर नहीं जाता है

फोटो 07 पार्वती देवी

मिड डे मील का खाना पकाने के लिए साफ पानी नहीं मिलता है खाना बनने के बाद बच्चों का कहना है कि उसमें अलग किस्म का दुर्गंध रहता है

फोटो 08 रामू चौहान

गंदा पानी पीने से मेरे परिवार में कई लोग को टाइफाइड हो गया है जांच में काफी खर्च हो जाता है विभाग को ध्यान देना चाहिए

फोटो 09 दयानंद चौहान

खराब पानी पीने से किडनी और गोल्ड ब्लेडर में पथरी की शिकायत आम बात है। इलाज करने जाते हैं डॉक्टरों ने कहा कि खराब पानी की वजह से ये बीमारी होती है

फोटो 10 शोभा देवी

गर्मी के समय में चापाकल का पानी सूख जाता है पानी का स्तर काफी नीचे चल जाता है फिर दोबारा हम लोगों को चापाकल गड़बाना पड़ता है

फोटो 11 रीना देवी

साफ पानी लेने के लिए दो टंकी लगाना पड़ता है एक टंकी में पानी फिल्टर होकर दूसरे टंकी में पानी स्टोर होता है लेकिन पानी का टेस्ट फिर भी ठीक नहीं हो पता है

फोटो 12 राहुल चौहान

आरओ लगवाना सबके लिए संभव नहीं है क्योंकि आयरन युक्त पानी होने के वजह से उसके अंदर लगे फिल्टर जल्दी खराब हो जाते हैं खर्च ज्यादा हो जाता है

फोटो 13 मीनाक्षी कुमारी

खराब पानी पीने की वजह से बच्चों की तबीयत जल्दी खराब हो जाती है बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो जाता है

फोटो 14 रोहित कुमार

घर-घर जाकर विभागों को पानी की जांच करनी चाहिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए विभाग को कुछ व्यवस्था करनी चाहिए

फोटो 15 संगीता देवी

पानी खरीद कर पीना सबके लिए संभव नहीं है हम लोग की आमदनी उतनी नहीं है। हर महीने हजार रुपया सिर्फ पानी पर खर्च करना हम लोगों के लिए संभव नहीं है

फोटो 16 सावित्री देवी

फोटो 17 ग्रुप फोटो

फोटो 18 चापाकल से निकलता आयरन युक्त पानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें