पीरपैंती थर्मल के चिह्नित शेष 75 रैयतों को भी मिलेगा मुआवजा
मुआवजा राशि के लिए अधियानी विभाग से मांगी गई राशि सीएम के कार्यक्रम से पहले
भागलपुर, वरीय संवाददाता। पीरपैंती में प्रस्तावित थर्मल पावर संयंत्र के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। पिछले एक सप्ताह में प्रशासनिक पदाधिकारियों को जिस हिसाब से दौरा हो रहा है। उससे ऐसा लगता है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में निर्माण कार्य का शिलान्यास संभव हो। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अब तक तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की गतिविधि तेज हो गई है। शिलान्यास कार्यक्रम में कोई खलल न पड़े, इसके लिए उन रैयतों को मनाने की कोशिश हो रही है, जिन्होंने मुआवजे की राशि नहीं ली थी। अब चिह्नित शेष 75 रैयतों को भी मुआवजा मिलेगा। जिला भू-अर्जन कार्यालय ने मुख्यालय से इन रैयतों को मुआवजा देने के लिए राशि की मांग की है। बता दें कि परियोजना के लिए 919 रैयतों को मुआवजा के लायक समझा गया। इनमें 15 साल पहले 856 रैयतों को मुआवजा दिया जा चुका है। परियोजना के लिए प्रखंड के 5 मौजे की जमीन अधिग्रहीत हुई है। हरिणकोल, श्रीमतपुर, रायपुरा, सुंदरपुर और टुंडवा-मुंडवा मौजा में थर्मल की जमीन ली गई है।
कोट
पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए जिन रैयतों ने मुआवजे की राशि नहीं ली थी। उन्हें देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
- राकेश कुमार, डीएलएओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।