Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsConstruction of Panchayat Government Buildings Stalled Due to Land Disputes in Bhagalpur

विवादित जमीन में फंसा चार पंचायत सरकार भवन का निर्माण

चयनित जमीन पर कोर्ट में चल रहा था केस अब जीपी से लीगल ओपिनियन मांगा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 5 March 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
विवादित जमीन में फंसा चार पंचायत सरकार भवन का निर्माण

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले की चार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। क्योंकि जो जमीन चयनित की गई है, वह विवादित निकल गयी है। स्थिति यह है कि पंचायत सरकार भवन का कार्य स्थगित है। अब जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) ने इस समस्या के निराकरण के लिए सरकारी अधिवक्ता से विधिक परामर्श मांगा है। ताकि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए उचित निर्णय लिया जा सके। बड़ा सवाल यह है कि जिस वक्त जमीन का चयन किया जा रहा था। उस समय सीओ ने किस आधार पर एनओसी दी थी। नियमत: विवाद रहित जमीन पर ही पंचायत सरकार भवन के निर्माण किया जाना है। फिर किस स्तर पर चूक हुई, यह जांच का विषय है।

जानकारी के मुताबिक, सन्हौला की माधोपुर बथानी पंचायत में माधोपुर मौजा की जिस जमीन का चयन किया गया। उस पर स्टे लगा हुआ है। संवेदक ने काम करने से मना कर दिया है। सुल्तानगंज की कमरगंज में जहांगीरा के मौजा में जिस जमीन का चयन किया गया। उसमें जिला जज कोर्ट द्वारा एक साल के लिए इंजेक्शन लगा हुआ है। नाथनगर की निस्फअम्बे पंचायत में दिग्घी मौजा में पटना हाईकोर्ट द्वारा स्टेट्स-को लगाया गया है। गोपालपुर की मकंदपुर पंचायत में धरहरा मौजा में टाइटल सूट दायर किया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) विकास कुमार ने बताया कि मामले को लेकर विधिक परामर्श (लीगल ओपिनियन) मांगा गया है। विधिक रिपोर्ट आने के बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें