चौधरीडीह में बनेगा नया भागलपुर रेलवे स्टेशन
फोटो:- टोपो सर्वे करते यतिनिधि कंपनी के कर्मी दुमका छोर पर चार प्लेटफार्म, 2
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर जगदीशपुर के बीच चौधरीडीह में नया भागलपुर स्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी उतर प्रदेश के नोएडा की यतिनिधि कंपनी को सौंपी गयी है। एजेंसी को पूरा काम साढ़े नौ लाख रुपए में दिया गया है। फिलहाल यह कंपनी सर्वे का काम पूरा कर मालदा रेल मंडल के अधिकारियों को रिपोर्ट सुपुर्द करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मेंटेनेंस कार्य के लिए ग्वालियर की तर्ज पर बनाए जाने वाले कैमटेक डिजाइन का पिट तैयार कराया जाएगा। भागलपुर स्टेशन के यार्ड का भी पुनर्विकास का काम किया जाएगा। नए स्टेशन पर तीन आधुनिक पिट लाइन को बनाया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस सहित किसी भी एलएचबी कोच वाली ट्रेन के नीचे पहुंच कर उसके हर हिस्से की खराबी आसानी से दिखाई दे सकेगी। इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन की बिजली से लेकर उसके नीचे और ऊपर जाकर मेंटेनेंस किया जा सकेगा। हेवी पार्ट्स आसानी से बिना किसी दिक्कत के बदला जाएगा।
यतिनिधि कंपनी कर चुकी है टोपो सर्वे
यतिनिधि कंसल्टेंसी एजेंसी के टेक्निकल मैनेजर सत्यम केशरवाणी ने बताया कि कंपनी साइट पर जाकर टोपोग्राफी कर चुकी है। अब डायग्राम पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि फिजिकल फीचर के साथ अन्य काम शुरू कर दिया गया है। इंजीनियर की टीम लगातार लगी हुई है। इस मेंटेनेंस कार्य के लिए ग्वालियर की तर्ज पर बनाए जाने वाले कैमटेक डिजाइन का पिट तैयार कराया जाएगा। पूरा सर्वे का काम मालदा रेल मंडल की गतिशक्ति यूनिट की देखरेख में किया जा रहा है।
सौ दिनों के अंदर जमा करनी होगी रिपोर्ट
नए स्टेशन पर सारी सुविधा से उत्तर, पश्चिम व दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनों को पहुंचने में समय की बचत होगी। ऐसी तमाम जानकारी सर्वे रिपोर्ट में समर्पित की जाएगी। ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। 100 दिनों में काम कर रिपोर्ट तैयार कर जमा करनी होगी। एजेंसी नए स्टेशन के लिए आसपास आने वाली बाढ़ का उच्च स्तर के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेगी। दुमका छोर पर चार प्लेटफार्म, 2 वाशिंग व 2 स्टेबलिंग लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। नोएडा की यतिनिधि कंसल्टेंसी एजेंसी को डीपीआर और एफएसएल के लिए जिम्मेदारी दी गयी है।
कोट
नया रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए फिजिबिलीटी रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश यतिनिधि कंपनी को दिया गया है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह स्टेशन पूर्ण रूप से आधुनिक होगा।
- मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।