समानांतर पुल के पिलर की ढलाई का काम शुरू
- बाढ़ के चलते नदी क्षेत्र में पिलर ढलाई रुक गई थी - बरारी में
भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगा के जलस्तर में कमी के बाद फोरलेन समानांतर पुल के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। शनिवार को बरारी साइड से नदी क्षेत्र के पिलर की ढलाई शुरू हुई। निर्माण एजेंसी मे. एसपी सिंगला के कर्मियों ने नाव पर लोडेड क्रेन और कंक्रीट मिक्चर मशीन के सहारे बने वेल (कुआं) को ढालने का काम शुरू किया। साइट इंजीनियर ने बताया कि बाढ़ के चलते काम प्रभावित हुआ था। अब पानी बहुत उतर गया है। जिससे काम करने में सहूलियत हो रही है। बरारी में बने प्लांट में तैयार निर्माण सामग्री मिक्चर मशीन में डालकर पिलर तक पहुंचाया जा रहा है। समानांतर पुल निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) के सहायक अभियंता सुधीर कुमार मौर्य ने बताया कि बाढ़ के चलते कुछ दिनों तक आंशिक रूप से काम प्रभावित रहा है। लेकिन अब काम में तेजी आई है। निर्माण एजेंसी को मैनपावर बढ़ाकर निर्धारित अवधि में काम पूरा कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया है। नवगछिया साइड भी काम में तेजी आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।