Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsConstruction of Approach Road to Malpur Bridge Enhances Connectivity in Ismailpur and Gopalpur Blocks

गोपालपुर-इस्माईलपुर को जोड़ने वाली पुल पर बनेगा एप्रोच पथ

नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर और गोपालपुर प्रखंडों को जोड़ने वाला मालपुर धार पर साढ़े तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 17 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

इस्माईलपुर और गोपालपुर प्रखंडों को जोड़ने वाला मालपुर धार पर साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बने पुल पर अब एप्रोच पथ बनेगा। इस पुल पर एप्रोच पथ बनने से आने-जाने वाले लोगों के लिए दोनों प्रखंडों की दूरी कम हो जाएगी। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से लीज के तहत 350 मीटर में 24 किसानों से जमीन लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो नए वर्ष में जमीन अधिग्रहण के बाद एप्रोच पथ और सड़क का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। इस पुल पर दोनों ओर 700 मीटर में एप्रोच पथ बन चुका है। जिसमें एक ओर एप्रोच पथ बना हुआ था, लेकिन इस्माईलपुर के मालपुर गांव की ओर एप्रोच पथ न बनने के कारण पुल बेकार पड़ा हुआ था। पिछले तीन-चार वर्ष पहले ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा गोपालपुर और इस्माईलपुर प्रखंड को जोड़ने वाले मालपुर धार में करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण कराया गया था, लेकिन एप्रोच पथ न बनने के कारण यह पुल उपयोग में नहीं आ सका था। अब, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत 30 लाख 57 हजार 600 रुपये की लागत से 196 डिसमिल जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें 24 किसानों की जमीन अधिग्रहित होगी, और यह प्रक्रिया स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से की जा रही है।

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार रजक ने बताया कि इस पुल को उपयोग में लाने के लिए एप्रोच पथ की आवश्यकता थी, जिसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया था। विभाग से जमीन अधिग्रहण के लिए निर्देश मिलने के बाद हम इस प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जमीन उपलब्ध हो पाई है। दिसंबर अंत तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद कार्य शुरू किया जा सकेगा।

-----------

पुल पर सड़क बनने से क्या होगा फायदा

पुल पर सड़क बनने से गोपालपुर और इस्माईलपुर के दर्जनों गांवों का सीधा संपर्क नवगछिया और स्थानीय बाजारों से हो जाएगा। लोगों को कई किलोमीटर घूमकर अपने खेतों तक जाना पड़ता था, लेकिन मालपुर धार में बने इस पुल से यह रास्ता सीधा हो जाएगा। यह पुल इलाके की जीवन रेखा साबित होगा, जिससे फसल ले जाने और बिक्री करने में भी सहूलियत होगी।

कई लोगों की जा चुकी है जान

इस पुल पर एप्रोच पथ न बनने के कारण दो वर्ष पहले काली पूजा के दौरान मालपुर धार में बाढ़ के पानी आ जाने से नाव डूब गई थी, जिसमें कई महिलाएं और बच्चे जान गंवा बैठे थे। इस पुल पर सड़क बन जाने से लोग मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे, और दोनों प्रखंडों में कहीं भी जाने-आने के लिए यह रास्ता सुलभ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें