दीपनगर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण को ले आज से खुलेगी निविदा
दीपनगर स्थित निगम की खाली जमीन पर होगा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण निविदा खुलने के

भागलपुर, वरीय संवाददाता दीपनगर चौक पर शहर के पहले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण की प्रक्रिया शुरू शुरू हो गई है। इसको लेकर मंगलवार और बुधवार को निगम की ओर से जारी दो बिड मैथेडोलॉजी के तहत निविदा खोली जाएगी। निविदा में चयनित होने वाली एजेंसी के लिए लिए डिजाइन, ड्रॉइंग, सर्वेक्षण, अनुसंधान, परीक्षण, प्राक्कलन निर्माण के साथ डीपीआर बनाना अनिवार्य होगा। निगम की योजना शाखा के प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि मंगलवार से इसकी निविदा खुलेगी, जो दो दिन तक चलेगी। गौरतलब है कि दीपनगर चौक स्थित यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स सात तल्ला होगा। इसका निर्माण निगम की खाली पड़ी जमीन पर होगा।
व्यवसाय बढ़ेगा, निगम की आय भी बढ़ेगी
शहर में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के साथ ही व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। वहीं नगर निगम के आंतरिक आय के साधन भी बढ़ेंगे। इतना ही नहीं बाजार का विस्तार होगा। मुख्य बाजार पर दबाव घटने के साथ-साथ आवागमन के दौरान भीड़-भाड़ भी व्यवस्थित होगी। इसके अलावा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बाद दुकानों को किराए पर देकर निगम आंतरिक संसाधन से आय में बढ़ोतरी भी करेगा। इतना ही नहीं आम लोगों को मुख्य बाजार तक जाने में न तो ज्यादा समय और न ही राशि ही खर्च करनी होगी। ऐसे में लोगों को भी दोतरफा फायदा होगा।
इन जगहों पर भी बनेंगे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स
जवाहर सिनेमा रोड में अरगरा की जमीन पर।
नाथनगर में कांजी हाउस।
सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।