सीएए के नाम पर देश तोड़ने की साजिश: गिरिराज
जिला कोर कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक
अररिया पहुंचे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
जिला कोर कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक
सीएए नागरिकता दिलाने का है कानून, नागरिकता छीनने का नहीं
भाजपा नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएए के नाम पर हो रहे विरोध देश को तोड़ने, बांटने व डराने की साजिश है। वे मंगलवार शाम में अररिया डाक बंगला में मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बंद कमरे में जिला कोर कमेटी के सदस्यों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनायी और विधानसभा वार तैयारी की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सीएए नागरिकता दिलाने का कानून है, छीनने का नहीं। विपक्ष सीएए के नाम पर नौटंकी कर रहा है। देश के बंटवारे में पूर्वजों की गलती का खामियाजा देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीएए के नाम पर शाहीनबाग में चल रहे धरना महज नौटंकी है। शाहीन बाग में सर्जिल इमाम इस्लामिक स्टेट बनाने की बात करता है। वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विवि के छात्र बोलते हैं कि जो हमसे टकराएगा...दुनिया बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि सीएए धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ है। पाकिस्तान में मुसलमानों के साथ किसी तरह का धार्मिक उत्पीड़न नहीं है। सीएए वापस नहीं होगा। केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर पूछने पर कहा कि हार की समीक्षा की जा रही है। जनता ने जो परिणाम दिया है, वो स्वीकार है। मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह समेत पार्टी कई नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।