31 जनवरी तक पूरा करें स्टेशन का हर काम

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल सीसीएम एमपी मेहता रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर में थे। उन्होंने भागलपुर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और यात्री सुविधा के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 12 Jan 2020 10:02 PM
share Share

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल सीसीएम एमपी मेहता रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर में थे। उन्होंने भागलपुर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और यात्री सुविधा के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त आरक्षण काउंटर, बुकिंग काउंटर, पार्सल कार्यालय और पूछताछ कार्यालय उन्होंने गहनता से जांच-पड़ताल की।

निरीक्षण के बाद उन्होंने यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को 31 जनवरी तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। क्योंकि छह फररवरी को पूर्व रेलवे के जीएम भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं। वह भागलपुर से बड़हरवा के बीच निरीक्षण करेंगे। प्रिंसिपल सीसीएम ने बताया कि भागलपुर जंक्शन पूर्व रेलवे का तीसरा सबसे बड़ा राजस्व देने वाला स्टेशन है।

यहां बड़े स्टेशनों की तरह सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी। उन्होंने फूड स्टॉल और फूड प्लाजा के बारे में भी जानकारी ली। दूसरे पहल में उन्होंने कॉमर्सियल सेक्शन के अधिकारियों के साथ बैठक की। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम एसके लाल, एरिया ऑफिसर आलोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक समर सिंह, चीफ यार्ड मास्टर प्रमोद कुमार, सीआइटी आरएन पासवान, सीटीआइ राम कुमार, आइओडब्ल्यू ओपी भगत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें