Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCompartmental awarding students may remain deprived of undergraduate enrollment

कंपार्टमेंटल देने वाले छात्र स्नातक में नामांकन से रह सकते हैं वंचित

सीबीएसई के 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है। अक्टूबर में इसका रिजल्ट निकल सकता है लेकिन इधर स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 Aug 2020 10:04 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई के 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है। अक्टूबर में इसका रिजल्ट निकल सकता है लेकिन इधर स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में देर से परीक्षा और रिजल्ट के कारण ये छात्र कहीं नामांकन से वंचित नहीं रह जायें।

जानकारी हो कि इंटरमीडिएट के कुछ पेपर की परीक्षायें ही बाकी थीं जिसमें हिन्दी, आईपी, बिजनेस स्टडीज, राजनीति विज्ञान आदि के पेपर नहीं हो सके थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बचे पेपर की परीक्षा कराना संभव नहीं होने पर बोर्ड में अन्य पेपर के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इससे कुछ अच्छे छात्र जो इस परिणाम से खुश नहीं हैं वे इस कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे।

वहीं कुछ छात्र को फेल होने के कारण कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे। यह कंपार्टमेंटल परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है, सितंबर शुरू होने में तीन दिन बाकी है लेकिन अभी तक इसके कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई। करीब पांच सौ छात्र देंगे यह परीक्षासीबीएसई के समन्वयक केके सिन्हा ने कहा कि करीब तीन हजार छात्रों ने भागलपुर में सीबीएसई की परीक्षा दी थी। जिसमें से करीब पांच सौ अभ्यर्थी इस परीक्षा को देंगे जिसमें से कई अंक सुधरवाने के लिए तो कई फेल से पास होने के लिए परीक्षा दे रहे हैं।

लेकिन छात्रों को यह चिंता सता रही है कि अभी तक कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने से उन्हें स्नातक में नामांकन में परेशानी नहीं हो। केके सिन्हा ने कहा कि जो छात्र अंक सुधरवाने के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा दे रहे हैं उनके पास तो पहले से एक रिजल्ट है। इसलिए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें