Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCommunity Toilet Inaugurated to Benefit Local Residents in Maheshkhunt

खगड़िया : सामुदायिक शौचालय निर्माण से लोगों को मिलेगा लाभ

महेशखूंट में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया, जिससे लोगों को खुले में शौच की समस्या से राहत मिलेगी। जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि विकासात्मक कार्यों के माध्यम से हर क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 11 Feb 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : सामुदायिक शौचालय निर्माण से लोगों को मिलेगा लाभ

महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। सामुदायिक शौचालय के निर्माण से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। खुले में शौच करने नहीं जाना पड़ेगा। यह बातें पकरैल पंचायत अन्तर्गत शादीपुर में ठाकुरवाड़ी परिसर में चार लाख 19 हजार की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय की उद्घाटन करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष क‌ष्णा कुमारी यादव ने सोमवार की शाम कहीं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद योजनाओं से जिला के हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। विकासात्मक कार्य करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। जिप अध्यक्ष ने प्रथम वार्षिक सतसंग समारोह का भी फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद कहा कि सत्संग का मतलब होता है सत्य व संत का साथ देना। संत के दिए हुए वचन का अपने जीवन में ग्रहण करके उनके मार्ग पर चलना। ग्रामीणों की ओर दो सामुदायिक शौचालय मांग पर उन्होंने ने कहा कि बहुत जल्द ही प्रस्ताव लेकर बनाया जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को हर दुःख सुख में साथ देने का मौका मिला है। जनता की हर उम्मीद पर खड़ा उतरना मेरा पहला कर्तव्य है। इस मौके पर संत नन्दलाल साहेब, संतोष साहेब, नवीन साहेब, विनोद साहेब पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव, सुरेश यादव मतबाला, महंथ रामसागर यादव, नन्दलाल यादव, चंदन कुमार यादव, चन्द्रशेखर यादव, इन्द्रदेव यादव, किरानी सिंह, अभय कुमार, सिकेन्दर कुमार सिंह, अर्जुन यादव, राजकुमारी देवी, मुकुन्द यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें