खगड़िया : ग्रामसभा में लोगों को मिली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
महेशखूंट में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत सचिव अभिषेक कुमार ने राशन कार्ड, पेंशन योजना और आवास योजनाओं की जानकारी दी। रोजगार सेवक ने मनरेगा योजनाओं पर जोर दिया और स्वच्छता...
महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। पकरैल पंचायत भवन में गुरुवार को आयोजित विशेष ग्रामसभा में लोगों को सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी गुरुवार को दी गयी। पंचायत सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि राशन कार्ड, पेंशन योजना, आवास आदि योजनाओं के बारे में बिस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, सुधार करने तथा हटाने के लिए प्रपत्र ख' का फार्म भरें। नया राशन कार्ड बनाने के प्रपत्र क' का फार्म भरें पंचायत रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत पंचायत में संचालित योजनाएं को धरातल पर काम करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। जिन लोगों को जॉब कार्ड नहीं बना है वे जल्द बना लें। स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए प्रत्येक घरों में एक नीला तथा एक हरा डस्टबिनन दिया गया है। स्वच्छताकर्मी सुबह-सुबह आपके घर पर जाकर कचरा उठाव कर रहे हैं। नीला डस्टबिन में सूखा तथा हरा डस्टबिन में गीला कचरा डालने की बात बतायी। वहीं स्वच्छताकर्मियों ने नौ माह की प्रारश्रमिक भुगतान को लेकर पंचायत सचिव को आवेदन दिया। पंचायत सचिव ने कहा कि सभी स्वच्छताकर्मी को जल्द ही प्रारश्रमिक भुगतान कर दिया जाएगा। ग्रामसभा की अध्यक्षता करते हुए मुखिया अरुण कुमार साह ने कहा कि पंचायत की विकास करना ही मेरा पहला कर्तव्य है। वे पंचायत के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। इस मौके पर महेश्वर साह, रामविलास साह, योगेन्द्र सदा, फंटुश साह, राजकुमारी देवी, बटोरण तांती, जयकिशोर दास, अमीर दास, बहादुर दास, सहेली देवी, रानी देवी, सीता देवी,रेखा देवी,आभा देवी,गौतम कुमार,अखिलेश यादव, चंदन यादव, पांडव यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।