सुपौल : पछुआ हवा चलने से तापमान लुढ़का, ठंड की कनकनी से परेशानी
सुपौल में शुक्रवार को पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ गई, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई और लोगों ने प्रशासन से अलाव की मांग की। स्वास्थ्य विभाग में...
सुपौल। जिले में शुक्रवार को पछुआ हवा चलने से ठंड की कनकनी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। सिमराही बाजार में सुबह ठंड से परेशान राहगीरों ने बताया कि कोहरा के कारण 10 मीटर तक साफ दिखना मुश्किल हो रहा है। वहीं इतने ठंड के बावजूद प्रशासन की ओर से अलाव की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। लोगों ने डीएम कौशल कुमार से जिलेभर में अलाव की सुविधा बहाल कराने की मांग की। सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि ठंड के मद्देनजर चिन्हित जगहों पर अलाव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं मौसम में बदलाव के कारण लोगों के बीच कई तरह की संक्रमित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। रेफरल अस्पताल राघोपुर के स्वास्थय प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि अस्पताल में रक्तचाप, सर्दी-जुखाम के साथ वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं अस्पताल प्रभारी डा. दीपनारायण राम ने बताया कि मौसम में फेरबदल के कारण बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।