खगड़िया : प्रगति यात्रा: कार्यक्रम स्थल पर सुंदर स्टॉल नहीं देख कमिश्नर भड़के
गोगरी प्रखंड के महेशखूंट में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान 20 विभागों के स्टॉल बनाए गए। प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और निर्माण में कमी पर नाराजगी व्यक्त की।...
गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी प्रखंड के महेशखूंट में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा में महेशखूंट पछियारी टोला में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर 20 विभागों का स्टॉल बनाए गए हैं। बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम संजय कुमार सिंह व डीएम अमित कुमार पांडेय ने पहुंचकर सभी स्टॉलों का जायजा लिया। जिसमे आकर्षक ढंग से स्टॉल का निर्माण नही कराए जाने पर प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सबंधित अधिकारी को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि यह स्टॉल आकर्षक नही बनाया गया है। इसमें तीन घंटे में सुधार करने का निर्देश दिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।