Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCleanliness Drive for Chhath Puja in Patarghat

सहरसा: घाट जाने के रास्ते की सफाई में जुटे रहे कर्मी

पतरघट के विभिन्न पंचायतों में छठ पूजा के अवसर पर स्वच्छता कर्मियों ने घाटों तक जाने वाले मार्गों की सफाई की। विशनपुर और किशनपुर पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 6 Nov 2024 06:15 PM
share Share

पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में छठ पूजा का मद्देनजर स्वच्छता कर्मियों ने छठ घाट पर जाने वाली मार्गों पर साफ सफाई में लगें हैं। जिसमें मुख्य रूप से विशनपुर, किशनपुर, पामा सहित कई पंचायतों में पंचायत स्तर पर सभी स्वच्छता कर्मी एकजुट होकर अभियान के तौड़ पर छठ घाट जाने वाली मुख्य सड़कों सहित गलियों का साफ सफाई करते छठ घाट तक पहुंचा। विशनपुर पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक ददन कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मी बुचन शर्मा, सुनील मलिक, संजय राम, घोलट पासवान, बिनोद सादा, पवन तांती, जीतन कामत, जयप्रकाश सादा, गोपाल राम कपसिया शीतलपटी घाट, विशनपुर बासा टोला से विशनपुर घाट पर जाने वाली सड़कों का सफाई किया। वहीं किशनपुर पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक बिमल कुमार यादव के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मियों ने अपने पंचायत का मुख्य छठ घाटों पर जाने वाली सड़कों का साफ सफाई किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें