डीडीसी ने डॉक्टरों से दुर्व्यवहार नहीं किया : सिविल सर्जन
फोटो ... बोले, लक्ष्य से नीचे प्रगति पर सिर्फ ऊंची आवाज में बात की थी
भागलपुर, वरीय संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में डीडीसी ने किसी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था। लक्ष्य से नीचे प्रगति पर सिर्फ ऊंची आवाज में बात की थी। जिस चिकित्सा अधिकारी को डीडीसी ने बैठक से बाहर निकलने को कहा था। दरअसल, उसे दफ्तर से जानकारी लेकर बताने को कहा गया था। कुछ गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ है। डॉक्टरों को प्रशासन से कोई शिकवा नहीं है। हमलोग मिलकर काम कर रहे थे, आगे भी करते रहेंगे। सिविल सर्जन ने यह बात शनिवार दोपहर डीएम से उनके कक्ष में मुलाकात के बाद पत्रकारों से कही। डीडीसी के खिलाफ कुछ चिकित्सकों ने दुर्व्यवहार किए जाने और माफी मांगने की मांग को लेकर सीएस के माध्यम से डीएम से लिखित शिकायत की थी। मामले की गंभीरता देख डीएम ने शनिवार दोपहर सिविल सर्जन के साथ कुछ चिकित्सा पदाधिकारियों को भी कार्यालय कक्ष में बुलाया और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। डीएम ने सारी बात सुनकर कहा कि हम सभी सरकार के मुलाजिम हैं। एक-दूसरे से मिलकर काम करते हैं। सरकार के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए यदि वरीय अधिकारी निर्देश नहीं देंगे तो काम कैसे आगे बढ़ेगा?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।