Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChief Minister to Distribute Keys of Buses Under Rural Transport Scheme in Sabour

रंगरा के समीर जमशेद को मिलेगी बस की पहली चाबी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच लाभुक को सौंपेंगे चाबी बस कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंचने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 28 Jan 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
रंगरा के समीर जमशेद को मिलेगी बस की पहली चाबी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सबौर में 1 फरवरी को मुख्यमंत्री के हाथों परिवहन विभाग के माघ्यम से पांच लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बसों की चाबी सौंपी जाएगी। इसको लेकर परिवहन विभाग की टीम तैयारी कर रही है। पांचों बसों को सभा स्थल तक ले जाने की तैयारी की जा रही है। बस लाभुक को मिले इसको लेकर कई चरणों में परिवहन विभाग के अधिकारी कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे हैं। अन्य लाभार्थियों को भी बस मिले इसको लेकर भी काम किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष एक भी लाभुक परिवहन विभाग को बस खरीदने के लिए नहीं मिला था। इस वर्ष प्रथम चरण में एक और दूसरे चरण में चार लाभुक मिले हैं। जिनके द्वारा बस क्रय की जा रही है। प्रथम चरण में रंगरा के समीर जमशेद, दूसरे चरण में सुल्तानगंज के विजय कुमार यादव, सबौर के आशीष कुमार, सन्हौला के रामकृष्ण कुमार सिंह और नवगछिया के राकेश रंजन के नाम शामिल हैं। दूसरे चरण में 29 लाभुकों का चयन हुआ है। जिला मोटरयान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत इस बार प्रथम चरण में एक और दूसरे चरण में चार लाभुकों का चयन किया गया है। पांचों लाभुकों को मुख्यमंत्री के हाथों बसों की चाबी सौंपी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें