सुपौल:32 भूमिहीनों को मिलेगा जमीन का पर्चा
सरायगढ़ में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में 32 भूमिहीन महादलितों को तीन-तीन डिसमिल जमीन का परवाना दिया जाएगा। इसमें चार पंचायतों के लाभुक शामिल हैं। सभी लाभुकों को प्रखंड कार्यालय...
सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों के 32 भूमिहीन महादलित सहित अन्य परिवारों को बकौर में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में तीन-तीन डिसमिल जमीन का परवाना दिया जाएगा। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम बकौर में 32 भूमिहीन महादलित लाभुकों को तीन-तीन डिसमिल जमीन अनुवाद बिहार सरकार की जमीन बंदोबस्ती पर्चा दी जाएगी। इसमें सरायगढ़ पंचायत से 15, छिटही हनुमान नगर पंचायत से 10, पिपराखुर्द पंचायत से 6 और भपटियाही पंचायत से एक लाभुक शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी बंदोबस्ती पर्चाधारी लाभुकों को 20 जनवरी को सुबह 6 बजे प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। मौके पर सीआई दशरथ मरैया, राजस्व कर्मचारी मो. इसराफिल सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।