सहरसा: घाट सजकर तैयार आज संध्या सूर्य को अर्घ्य
सिमरी बख्तियारपुर में छठ पूजा के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो गया है। छठ पूजा की पहली पूजा गुरुवार को होगी। सभी घाटों की सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर...
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाट जलाशय की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर संपन्न हो गया। छठ का पहली पूजा गुरुवार की शाम को है। इधर बुधवार की देर रात तक सभी छठ घाटों की सफाई के साथ पानी में ब्लीचिंग पाउडर भी डालने का कार्य किया गया। सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर स्थित जलाशय, डाक बंगला चौराहा, मत्स्य केंद्र पुरानी बाजार एवं रंगीनियां छठ घाट सहित 40 अन्य छठ घाट का निरीक्षण सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, नप उपसभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की एवं अबु तोराब ने बुधवार को दिन भर निरीक्षण करते रहे। वही सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के छठ मार्गो का भी सफाई के साथ मरम्मती का कार्य लगातार चल रहा है। जो कि गुरुवार की सुबह तक चलेगा। सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह ने कही कि छठ पूजा को लेकर विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में ड्यूटी पर कार्यरत पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।