किशनगंज: छठ महापर्व का पहला अर्घ्य आज
बहादुरगंज में छठ पूजा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो पैदल पुल का निर्माण किया गया है। साफ-सफाई के बाद घाटों पर बिलिचिंग और चुना का...
बहादुरगंज। निज संवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ पूजा सेवा समिति एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सारी आवश्यक तैयारी पुर्ण कर ली गई है जानकारी के अनुसार छठ पर्व के मद्देनजर नगर क्षेत्र बहादुरगंज अंतर्गत मुख्य छठ घाट बेनी, शिवपुरी एवं सर्रा घाट में नगर पंचायत द्वारा छठ पूजा समिति से परामर्श कर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा प्रदान की गई है बेनी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को लेकर दो पैदल पुल का निर्माण कर सुविधा प्रदान की गई है नगर प्रबंधन द्वारा सभी घाटों पर साफ-सफाई के पश्चात बिलिचिंग एवं चुना का छिड़काव भी किया गया है वहीं छठ घाटों से जुड़े प्रमुख पथ एवं चौक - चौराहे को सड़क जाम से मुक्त करने के लिए थाना चौकीदार एवं पुलिस बल को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।