Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChhath Puja Begins Police Preparedness and Safety Measures in Naugachia

रेलवे छठ घाटों पर रहेगी पुलिस की निगरानी

छठ व्रत मंगलवार से शुरू हो गया है, जो कद्दू भात से प्रारंभ होता है। प्रशासन ने छठ घाटों पर सुरक्षा के लिए निगरानी और बैरिकेडिंग के उपाय किए हैं। नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घाटों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 6 Nov 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

छठ व्रत मंगलवार से प्रारंभ हो गया, जो कद्दू भात से शुरू होता है। इस पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवगछिया जीआरपी-आरपीएफ पुलिस द्वारा रेल पटरी के किनारे बनाए जाने वाले छठ घाटों पर किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इन स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और छठ व्रतियों के बीच जागरूकता फैलाने की अपील की जाएगी। नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि नवगछिया और इसके आसपास के कुर्सेला, काढ़ागोला, कटरिया सहित अन्य स्टेशनों के आसपास बने छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए लाल फीते का निशान लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की ओर से सभी छठ घाटों पर विशेष पुलिस बल एवं अधिकारी तैनात रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें