रेलवे छठ घाटों पर रहेगी पुलिस की निगरानी
छठ व्रत मंगलवार से शुरू हो गया है, जो कद्दू भात से प्रारंभ होता है। प्रशासन ने छठ घाटों पर सुरक्षा के लिए निगरानी और बैरिकेडिंग के उपाय किए हैं। नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घाटों पर...
छठ व्रत मंगलवार से प्रारंभ हो गया, जो कद्दू भात से शुरू होता है। इस पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवगछिया जीआरपी-आरपीएफ पुलिस द्वारा रेल पटरी के किनारे बनाए जाने वाले छठ घाटों पर किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इन स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और छठ व्रतियों के बीच जागरूकता फैलाने की अपील की जाएगी। नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि नवगछिया और इसके आसपास के कुर्सेला, काढ़ागोला, कटरिया सहित अन्य स्टेशनों के आसपास बने छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए लाल फीते का निशान लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की ओर से सभी छठ घाटों पर विशेष पुलिस बल एवं अधिकारी तैनात रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।