Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरChhath Festival Preparations Cleanliness and Safety Measures Implemented at Ghats in Kasba

पूर्णिया : छठ घाटों पर जोर-शोर के साथ हो रहा सफाई कार्य

कसबा में छठ व्रतियों के लिए सभी घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। बीडीओ अरुण कुमार सरदार और अन्य अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 4 Nov 2024 04:17 PM
share Share

कसबा । एक संवाददाता छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सभी घाटों पर सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कसबा के बीडीओ अरुण कुमार सरदार, सीओ रीता कुमारी, थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों से नदी एवं तालाबों में बैरिकेडिंग एवं पानी की गहराई की जानकारी प्राप्त की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को छठ घाटों पर श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए बेहतर सुविधाएं एवं सुरक्षित व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने महावीर चौक स्थित कोसी नदी धार घाट, मदारघाट छठ घाट, शांति नगर छठ घाट सहित काली पोखर छठ घाट व तारानगर छठ घाटों का जायजा लिया गया। बीडीओ ने महावीर चौक छठ घाट पर स्थित बिजली के पोल एवं तारों के किये गए वायरिंग का भी अवलोकन किया। कनीय विद्युत अभियंता को निर्देश दिया गया। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव ने कहा कि घाटों की साफ-सफाई से लेकर अन्य आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने हेतु कार्य किया जा रहा है। सभी कार्य ससमय पूरा कर लिये जाएंगें। कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने कहा कि महावीर छठ घाट में एसडीआरएफ की एक टीम मौजूद रहेगी । साथ ही स्थानीय स्तर कर गोताखोर उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें