खगड़िया: चौथम प्रखंड के 36 मतदान केंद्रों पर होगा पैक्स का चुनाव
चौथम प्रखंड में पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि 2 से 19 नवंबर है और नामांकन 17 से 19 नवंबर के बीच लिया जाएगा। मतदान 1 दिसंबर को होगा और मतगणना 2 दिसंबर को की...
चौथम। चौथम प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसको लेकर बीडीओ ने शुक्रवार को प्रपत्र ई के जरिए सूचना का प्रकाशन कर दिया गया। इसके साथ ही चुनाव की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। बीडीओ ने बताया कि चौथम प्रखंड के 10 पैक्स हरदिया, धुतौली, नीरपुर, तेलौंछ, चौथम, पश्चिमी बौरने (सरैया), मध्य बौरने (कैथी), रोहियार, सरसवा एवं ठुठी मोहनपुर पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है। बीडीओ ने बताया कि नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि एवं एनआर कटाने की तिथि दो से लेकर 19 नवंबर है। वहीं 17 से लेकर 19 नवंबर के बीच नामांकन लिया जाएगा। जबकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 नवंबर को किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना नाम वापस 23 नवंबर के तीन बजे तक ले सकते हैं। जबकि विभिन्न पंचायतों में बने मतदान केन्द्रों पर आगामी एक दिसंबर को चुनाव किया जाएगा। जबकि मतगणना 2 दिसंबर को मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में बने मतगणना केंद्र पर किया जाएगा।
10 पंचायतों में बनाए गए 36 मतदान केंद्र: जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव के लिए चौथम प्रखंड के दस पंचायतों में 36 मतदान केंद्र बनाया गया है। बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने बताया कि हरदिया पंचायत के लिए पंचायत भवन हरदिया में तीन मतदान केंद्र बनाया गया है। धुतौली पंचायत के लिए मध्य विद्यालय भूतौली मालपा में चार मतदान केंद्र बनाया गया है। नीरपुर पंचायत के लिए मध्य विद्यालय नीरपुर में तीन मतदान केंद्र बनाया गए। तेलौंछ पंचायत के लिए मध्य विद्यालय बड़ी तेलौंछ में पांच मतदान केंद्र बनाया गया। जबकि सरसवा पंचायत के लिए पंचायत भवन सरसवा में चार मतदान केंद्र बनाया गया। चौथम पंचायत के लिए विजय बालिका मध्य विद्यालय चौथम में चार मतदान केंद्र बनाया गया। जबकि मध्य बौरने पंचायत के लिए मध्य विद्यालय कैथी देवका में पांच मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि पश्चिमी बौरने पंचायत के लिए पंचायत भवन पश्चिमी बौरने में दो मतदान केंद्र बनाया गया बज। वहीं ठूठी मोहनपुर पंचायत के लिए पंचायत भवन ठूठी मोहनपुर में तीन मतदान केंद्र बनाया गया। जबकि रोहियार पंचायत के लिए मध्य विद्यालय, बालकुंडा में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।