Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCharges Filed Against Cop Suraj in Bhagalpur Police Line Case Linked to Family Murders

पुलिसलाइन कांड में आरोपी सिपाही सूरज के विरुद्ध चार्जशीट

13 अगस्त को पुलिसलाइन में सिपाही नीतू सहित पांच लोगों का शव मिला था नीतू

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 Oct 2024 01:11 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। पुलिसलाइन कांड में पुलिस ने आरोपी सिपाही सूरज के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। आरोप को सही बताया गया है। इससे पहले उक्त आरोपी सिपाही ने कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी जिसे खारिज किया जा चुका है। गौरतलब है कि 13 अगस्त को पुलिसलाइन स्थित सिपाही क्वार्टर से महिला सिपाही नीतू, उसके दोनों बच्चे शिवांश, श्रेया, उसकी सास आशा देवी का गला रेता शव बरामद किया गया था जबकि नीतू के पति पंकज का शव फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ था खुलासा, नीतू के सास की हत्या सबसे पहले हुई थी

पुलिसलाइन कांड में सभी पांच शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह पता चला था कि सबसे पहले पंकज की मां और नीतू की सास आशा देवी की हत्या की गई थी। आशा देवी का गला रेता गया था और सिर पर भारी चीज से हमला भी हुआ था। सबसे अंत में पंकज की मौत होने की बात सामने आई थी। नीतू और उसके दोनों बच्चों में पहले किसको मारा गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। एफएसल रिपोर्ट आने पर यह साफ हो सकेगा। गौरतलब है कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सभी शव के पास मिले खून, धारदार तीन चाकू, ईंट, कपड़े सहित कुल 16 नमूने एकत्रित किया था। घटनास्थल से बरामद किए गए तीन और सूरज का मोबाइल भी जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पंकज के सुसाइड नोट ने सूरज और नीतू के संबंध का खुलासा किया था

क्वार्टर से पांच शव के साथ ही पंकज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था। उसने लिखा था कि उसका सबकुछ खत्म हो गया। उसने पत्नी नीतू पर मां का ईंट और चाकू से गला रेतने और दोनों बच्चे शिवांश और श्रेया का भी चाकू से गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया था। उसने लिखा था कि एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित सिपाही सूरज से उसकी पत्नी का अवैध संबंध था और वे दोनों बाहर भी घूमने गए थे। पुलिस ने सूरज के मोबाइल की भी जांच की थी जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें